‘दीया और बाती हम’ की संध्या बींदड़ी ने शॉर्ट्स में लगाए ऐसे जोरदार ठुमके, धमाल मचा रहा इनका डांस वीडियो।
टीवी सीरियल ‘दीया और बाती हम’ में संध्या बींदड़ी का रोल निभाने वाली दीपिका सिंह का नया डांस वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दीपिका धमाकेदार गाने पर ठुमके लगाते हुए नजर आ रही हैं.
‘दीया और बाती हम’ (Diya Aur Baati Hum) सीरियल में संध्या बींदड़ी का रोल दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने निभाया था. इस रोल में दीपिका इस कदर ढल गई थीं कि सालों बाद भी एक्ट्रेस को इसी किरदार के नाम से लोग बुलाते हैं. लंबे वक्त से सीरियल से दूर रहने वाली संध्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस रेत पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं.
इस गाने पर लगाए जोरदार ठुमके
इस वीडियो में दीपिका सिंह (Deepika Singh) रेत पर ‘अंखियों से गोली मारे’ गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाते हुए दिख रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस की अदाएं और डांस इतना धमाकेदार है कि फैंस इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं.
ऑफ शोल्डर टॉप में आईं नजर
इस वीडियो में दीपिका (Deepika Singh) लाइट ग्रीन कलर का ऑफ शोल्डर टॉप के साथ शॉर्ट्स पहने हुए हैं. इन कपड़ों में एक्ट्रेस इतना बेहतरीन डांस कर रही हैं जिस पर से आपका नजरें हटाना मुश्किल हो सकता है.