बीएसईबी बिहार डी.एल.एड 2021-23 के 5 मई से पहले कर लें रजिस्ट्रेशन
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डिप्लोमा इन एलेमेंट्री एजुकेशन (DElEd) फेस-टू-फेस 22-23 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म विलंब शुल्क के साथ 08-10-2021 से 11-10-2021 तक भरने का मौका दिया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म के आधार पर बिहार विद्यालय समिति द्वारा जारी डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में किसी भी तरह का सुधार 2 मई से 6 मई 2022 तक किया जा सकेगा। डमी एडमिट कार्ड वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com पर अपलोड रहेगा।
अगर रजिस्ट्रेशन में किसी प्रकर की असुविधा हो तो हेल्पलाइन नंबर. 0612-2232074, 2232257 और 2232239 पर संपर्क कर सकते हैं।