दलसिंहसराय-RL महतो बी एड कॉलेज परिसर में बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की 131वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई,
दलसिंहसराय- स्थानीय आर एल महतो बी एड कॉलेज परिसर में देश के पहले कानून मंत्री व संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की 131वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। उनके तैलिय चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर ने भारत की आजादी की लड़ाई में एक अहम भूमिका निभाने के साथ ही सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए संविधान निर्माण की भी जिम्मेदारी उठाई थी,
उन्हें सार्वजनिक जीवन से जुड़े कई वर्ग विभिन्न मंचों के माध्यम से उन्हें स्मरण कर रहे है । जैसे जैसे समाज शिक्षित एवं जागरूक हुआ है, वैसे वैसे बाबा साहेब के व्यक्तिव, कृतित्व एवं संदेशों की स्वीकार्रता बढ़ी है,
वहीं महाविद्यालय के पल्लव कुमार पारस ने बताया कि यह सुखद पल है कि बाबा साहेब का नायकत्व अब किसी जाति, धर्म एवं प्रांत की सीमाओं में बंधा न रहकर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उभर रहा है । भीमराव अंबेडकर का जीवन काफी संघर्ष पूर्ण और प्रेरणादायक रहा है । अंबेडकर साहेब ने भारत की स्वतंत्रता के बाद देश के संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है,
इन्होंने ना केवल पिछड़े वर्ग के अधिकारों के लिए लड़ाई की बल्कि यह एक समाज सुधारक भी थे, जिन्होंने पक्षपात और जाति व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाई । हर साल अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल को मनाई जाती है, ऐसे में अंबेडकर जयंती के महत्व और इतिहास के बारे में पता होना बेहद जरूरी है,